Redmi 9 Active launched in India | Know the price and features

By | May 18, 2022

Redmi 9 Active launched in India | Know the price and features

Redmi 9 Active launched in India | Know the price and features : आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तमाल करने लगे है और आज लगभग ज्यादातर काम मोबाइल से ही होते है मोबाइल ने आज के समय में सभी के काम को बहुत ही सरल बना दिया है। शायद कोई ही होगा जो मोबाइल का इस्तमाल न करता हो। अगर Xiaomi के मोबाइल की बात करे तो भारत में लगभग सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाला स्मार्टफोन है। Xiaomi अपने कई सारे स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर चुकी है जिसमे एक और नाम जुड़ गया है क्यों की Xiaomi ने अपने Redmi 9 सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है Xiaomi ने Redmi 9 Activ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। चलिए जानते है इस मोबाइल की कीमत ओर स्पेसिफिवेशन के बारेमे।

Redmi 9 Active के फीचर और स्पेसिफिकेशन | Redmi 9 Active Specification & Feature

• Redmi 9 का अपग्रेड वर्जन

• 6.53-इंच IPS LCD

• आस्पेक्ट रेशियो 20:9

• ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 एसओसी प्रोसेसर

• 4/6GB रैम और 64/128GB स्टोरेज

• डुअल रियर कैमरा सेटअप

• 13MP का प्राइमरी कैमरा + 2MP का डेप्थ सेंसर + f/2.2 लेंस

• सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा

• कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर

• 3.5mm ऑडियो जैक

• 5000mAh की बैटरी

• 2 दिन की बैटरी लाइफ

Redmi 9 Active Price

इस मोबाइल को तीन कलर कार्बन ब्लैक, मैटेलिक पर्पल और कोरल ग्रीन में लॉन्च किया है।

• Redmi 9 Active के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है।

• 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है।

Redmi 9 Active को आप Amazon India और Xiaomi की वेबसाइट Mi.com और Mi Home स्टोर्स पर से खरीद सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *