Best 6 innings of Virat Kohli since becoming the captain of RCB
Best 6 innings of Virat Kohli since becoming the captain of RCB : RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी टीम है जिसकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। हालाकि अभी तक आरसीबी एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नही कर पाई लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम को आईपीएल के खिताब को जितवाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। विराट कोहली 2013 में RCB के कप्तान बने थे। तब से लेकर आज तक हम विराट कोहली की 6 ऐसी पारी के बात करेंगे जिसमे उन्होंने शतक लगाकर अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया है और मैच जीता है।
1] 113 रन की पारी (2016)
कोहली ने 12 चौके और 8 छक्के लगाकर 113 रन की शानदार पारी खेली थी। यह स्कोर विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था, विराट कोहली का आईपीएल में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा है हालाकि बारिश की वजह से इसे 15 ओवर का कर दिया था और मात्र 15 ओवर में RCB ने 211 रन जड़ दिए थे। और इस मैच को 82 रन से जीता भी था।
2] 108* रन की पारी (2016)
विराट कोहली ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ 108 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसमे उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 7 छक्के लगाए थे। और 191 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था।
3] 100* रन की पारी (2016)
विराट कोहली के लिए 2016 का साल बड़ा ही शानदार रहा था और इस साल कोहली ने पूरे आईपीएल-2016 में 16 मैच खेलकर 973 रन बनाए थे। कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 बनाए थे। यह शतक विराट के आईपीएल करियर का पहला शतक था।
4] 109 रन की पारी (2016)
विराट कोहली ने आईपीएल2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 5 चौके और 8 छक्के के साथ 109 रन बनाए थे और विलियर्स (129) और कोहली ने 229 की टी20 रिकॉर्ड पार्टनरशिप करके गुजरात लायंस को 248 रन का बड़ा टारगेट दिया था और इस मैच को आरसीबी 144 रन से जीता था।
5] 100 रन की पारी (2019)
विराट कोहली ने 2019 में KKR के खिलाफ 58 गेंदों का सामान करते हुए 9 चौके और 4 छक्के लगाकर 100 की पारी खेली थी और टीम को 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई थी और इस मैच की RCB 10 रन से जीता था।
6] 99 रन की पारी (2013)
2013 में दिल्ली कैपिटल के विरुद्ध विराट कोहली ने 99 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 183 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और इस मैच के rcb ने 4 रन से जीता था।