Hayley Matthews appointed as new West Indies women’s captain
Hayley Matthews appointed as new West Indies women’s captain : हाल ही में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम से बड़ी खबर आई है की स्टेफनी टेलर की जगह अब हेले मैथ्यूज को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चयन पैनल ने हेले मैथ्यूज को अपनी टीम का कप्तान बनाने बात वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट बोर्ड से की थी। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट बोर्ड ने चयन पैनल की बात को स्वीकार करते हुए हेले मैथ्यूज को कप्तान बना दिया है।
आपको बता दे की अभी तक वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी स्टेफनी टेलर संभाल रही थी। इन्होंने वेस्टइंडीज को 2016 में हुआ महिला t 20 वर्ल्ड कप को भी जितवाया था।
स्टेफनी टेलर 2012 में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी थी और इन्होंने अपनी टीम को काफी सफलता दिलवाई है। मैथ्यूज को कप्तान बनाते ही टेलर का 10 साल का बतौर कप्तान का सफर समाप्त हो चुका है।
मैथ्यूज पिछले कई समय से वेस्टइंडीज की उपकप्तान रही है और एक अच्छी ऑल राउंडर प्लेयर भी है। इसे मध्यनजर रखते हुए मुख्य चयनकर्ता एन ब्राउन-जॉन काफी ने इसे कप्तान बनाने का फैसला किया है।
बतौर कप्तान टेलर का क्रिकेट करियर
टेलर ने बतौर कप्तान टोटल 55 T20I और 62 ODI मैच खेली है जिसमे वह क्रमशः 29 और 25 मैच जितवाने में कमियाब रही है।