List of highest run scorers in IPL history

By | May 19, 2022

List of highest run scorers in IPL history

List of highest run scorers in IPL history : आईपीएल एक ऐसा खेल है जो भारत और विश्वभर के सभी क्रिकेट प्रेमी के दिल पर राज करता है। आईपीएल में विश्व के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है।

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 से हुई थी तभी से आईपीएल लोगो में ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आईपीएल में कई रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना मुश्किल है और कई ऐसे रिकॉर्ड है जो हर नई सीजन में टूटते है। आज हम जानेंगे आईपीएल के अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले की 5 खिलाड़ियों के बारेमे।

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी | 5 highest run scorers in IPL

1) विराट कोहली

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में भारत के वन डे ओर टेस्ट मैच के कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आन बान शान कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर आते है। विराट कोहली अभी तक 191 पारी खेल चुके है जिसमे अभी तक 6076 रन बना चुके है। और यह रन अभी तक के सबसे ज्यादा बनाए गए है।

2) शिखर धवन

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारत के ओपनर लेफ्ट बल्लेबाज शिखर धवन का नाम आता है। शिखर धवन आईपीएल में अभी तक 183 पारी खेल चुके है जिसमे उन्होंने 5577 रन बनाए है।

3) सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लैफ्टी बल्लेबाज सुरेश रैना इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते है। सुरेश रैना अपने आईपीएल करियर में अभी तक 195 पारी खेल चुके है जिसमे वह 5491 रन बना चुके है।

4) रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम से विश्वप्रख्यात भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते है। रोहित शर्मा अभी तक 202 पारी का सामना करते हुए 5480 रन बना चुके है।

5) डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर आते है। डेविड वॉर्नर आईपीएल में अभी तक 148 मैच खेल चुके है और अभी तक आईपीएल में 5447 रन बना चुके है।

ए बी डि विलियर्स 5056 रन बनाकर 6 स्थान पर है। क्रिस गेल 4950 रन बनाकर 7वे स्थान पर है। धोनी 4669 रन बनाकर 8वे स्थान पर है। रोबिन उथप्पा 4607 रन बनाकर 9वे स्थान पर है और गौतम गंभीर 4217 रन बनाकर 10वे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *