Realme’s Dizo Watch Pro launched in India
Realme’s Dizo Watch Pro launched in India : Dizo कंपनी ने इन दोनों स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) मॉनिटरिंग फीचर के साथ लॉन्च किया है। जानते है इन दिनों स्मार्टवॉच के फीचर के बारेमे।
Dizo Watch 2 की स्पेसिफिकेशन | Dizo Watch 2 Specification & Feature
• वजन 52gm
• 1.69 इंच की फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले
• 2.5D ग्लास का प्रोटेक्शन
• 600 निट्स की ब्राइटनेस
• 20mm का स्ट्रैप
• 100 डायनेमिक फेसेज
• 15 स्पोर्ट्स मोड
• 5ATM की रेटिंग
• 260mAh की बैटरी
• 10 दिनों का बैकअप
Realme Dizo Watch Pro की स्पेसिफिकेशन
• 1.75 इंच की एचडी डिस्प्ले
• ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स
• GPS और ग्लोनास का सपोर्ट है
• 90 स्पोर्ट्स मोड्स भी
• SpO2 ट्रैकर
• IP68 की रेटिंग
• 390mAh की बैटरी
• 14 दिनों का बैकअप
कीमत | Dizo Watch 2 Price
- Dizo Watch 2 की कीमत भारत में 2,999 रुपये है।
- Dizo Watch 2 क्लासिक ब्लैक, गोल्डेन पिंक, इवोरी व्हाइट और सिल्वर ग्रे कलर में उनपल्ब्ध है।
- Dizo Watch Pro की कीमत 4,999 रुपए है। Dizo Watch Pro ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर में उपलब्ध है।