Redmi’s two new smart TVs launched in India, know price and specification
Redmi’s two new smart TVs launched in India, know price and specification : रेडमी ने अपने 32 इंच और 43 इंच वाले दो नए Redmi Smart TV को भारत में लॉन्च कर दिया है इन दोनो टीवी में आपको एंड्रॉयड टीवी 11 दिया गया। जानते है इसके अधिक फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारेमे।
Specification of Both Redmi Smart TVs | यह दोनो Redmi Smart TV की स्पेसिफिकेशन
• 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी में HD रेडी डिस्प्ले
• 43 इंच वाले मॉडल में फुल एचडी डिस्प्ले
• ऑल राउंड स्मार्ट इंटरटेनमेंट एक्सपेरियंस
• DTS वर्चुअल एक्स
• डुअल बैंड वाई-फाई
• ऑटो लो लैटेसी मोड
• पैचवॉल 4
• किड्स मोड
• 20W का स्पीकर
• डॉल्बी ऑडियो
• यूनिवर्सल सर्च
• इनबिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट
• रिमोट में वॉयस कंट्रोल मिलेगा
• रिमोट में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन मिलेगा।
• एंड्रॉयड टीवी 11
• कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI, दो USB 2.0, एक AV, एक 3.5mm का हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, मिराकास्ट एप, एक इथरनेट और एक एंटीना पोर्ट
Both Redmi Smart TVs Price
- 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है
- 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है।
दोनों टीवी को Mi.com, Mi होम, Mi स्टूडियो, अमेजन से खरीदा जा सकता है।