Tecno Spark 8 Launched With Strong Battery And Great Camera Features, Know Price
Tecno Spark 8 Launched With Strong Battery And Great Camera Features: टेक्नो कंपनी ने Tecno Spark सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। टेक्नो ने अपने Tecno Spark सीरीज का Tecno Spark 8 को लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark स्मार्टफोन की भारत में कीमत मात्र 7,999 रुपए है। और इसी कम कीमत में आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी।
यह स्मार्टफोन इसके पहले मॉडल जैसा दिखता है। इस स्मार्टफोन में 16MP के कैमरे के साथ 720X1600 रिजॉल्यूशन वाली HD+ डिस्प्ले दी गई है। जानते है Tecno Spark 8 के अधिक फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारेमे।
Tecno Spark 8 की स्पेसिफिकेशन और फीचर | Tecno Spark 8 Feature Or Specification
• 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले
• 720X1600 रिजॉल्यूशन
• 20:9 का अस्पेक्ट रेशियो
• मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर
• रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
• 2GB रैम और 64GB स्टोरेज में उपलब्ध
• 16MP का प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस
• सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा
• एंड्रॉयड 11(गो एडिशन)
• HiOS 7.6 UI
• 5000mAh की बैटरी
• 10W का चार्जर
• कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम सपोर्ट,
4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक
कीमत | Tecno Spark 8 Price
Tecno Spark 8 की भारत में कीमत 7,999 रुपए है।
यह मोबाइल अटलांटिक ब्लू, आइरिस पर्पल और फ़िरोज़ा सियान तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Pingback: Realme’s Dizo Watch Pro launched in India – Bengol News Hindi